Translate

पेट्रोल पंप खोले की पूरी जानकारी | कितनी जमीन होनी चाहिए | कितना पैसा लगता है | क्या डॉक्यूमेंट चाहिए | पेट्रोल पंप के लिए अप्लाई कैसे करे

यदि आप पेट्रोल पंप खोलना चाहते हो या खोलने के बारे में सोच रहे हो, तो आप बिलकुल सही वेबसाइट पर आये हो। इस वेबसाइट पर आपको पेट्रोल पंप खोलने के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी जैसे -


  • पेट्रोल पंप खोलने के लिए क्या उम्र होनी चाहिए ?
  • पेट्रोल पंप खोलने के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए ?
  • पेट्रोल पंप खोलने के लिए कितनी जमीन होनी चाहिए ?
  • पेट्रोल पंप खोलने के लिए जमीन के नियम क्या है ? 
  • पेट्रोल पंप खोलने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ?
  • पेट्रोल पंप खोलने के लिए कितना पैसा लगता है ?
  • पेट्रोल और डीजल में प्रॉफिट मार्जिन कितना होता है ?
  • पेट्रोल पंप के लिए आवेदन करने की फीस कितनी है ?
  • पेट्रोल पंप के लिए अप्लाई कैसे करे ?


ऊपर दिए गए सभी विषय की जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी। इसके अलावा यदि आप पेट्रोल पंप खोलने के बारे में और कुछ पूछना चाहते हो तो आप निचे कमेंट कर के पूछ सकते हो। 


भारत में कही भी कोई भी पेट्रोल पंप खोलने के लिए सबसे पहले आपका एक भारतीय नागरिक होना जरुरी है। यानि की सिर्फ भारतीय नागरिक ही भारत में पेट्रोल पंप खोल सकता है। 

1.) पेट्रोल पंप खोलने के लिए क्या उम्र होनी चाहिए ?

पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपकी उम्र 21 से 60 वर्ष के बिच में होनी चाहिए। 

2.) पेट्रोल पंप खोलने के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए ?

पेट्रोल पंप खोलने के लिए आप कम से कम 10th पास होने चाहिए। यानि की पेट्रोल पंप खोलने के लिए मेट्रिक पास होना जरुरी है।

3.) पेट्रोल पंप खोलने के लिए कितनी जमीन होनी चाहिए ?

पेट्रोल पंप खोलने के लिए कितनी जमीन होनी चाहिए ये उस पर निर्भर करेगा की आप पेट्रोल पंप कहा खोलना चाहते हो जैसे की -

- यदि आप राज्य या राष्ट्रीय राजमार्ग (state or national highway) पर पेट्रोल पंप खोलना चाहते हो तो आपके पास कम से कम 1200 से 1600 वर्ग मीटर जमीन होनी चाहिए। 

- यदि आप शहरी क्षेत्र (urban area) में पेट्रोल पंप खोलना चाहते हो तो आपके पास कम से कम 800 वर्ग मीटर जमीन होनी चाहिए।

- यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में पेट्रोल पंप खोलना चाहते हो तो आपके पास कम से कम 700 वर्ग मीटर जमीन होनी चाहिए।

4.) पेट्रोल पंप खोलने के लिए जमीन के नियम क्या है ?

पेट्रोल पंप के लिए आपके पास या तो अपनी खुद की जमीन होनी चाहिए या फिर अगर आपके पास अपनी जमींन नहीं है तो आप जमीन लीज पर ले सकते है लीज पर लेने का मतलब है की आप जमीन किराये पर ले सकते है। इसके अलावा पेट्रोल पंप खोलने के लिए जमीन के और भी नियम है जैसे की - 

- यदि जमीन आपकी परिवार के किसी सदस्य के नाम पर है तो इसके लिए आपको एक एनओसी (NOC) या शपथ पत्र (affidavit) बनवाना होगा।

- यदि आपके पास अपनी जमींन नहीं है और आप जमीन लीज़ (किराये) पर लेते है तो उसका एग्रीमेंट होना चाहिए इसकी समय सीमा कम से कम 19 साल और 11 महीने से कम नहीं होनी चाहिए ।

- यदि जमीन कर्षि भूमि के अंतर्गत आती है तो आपको उस जमीन का कन्वर्शन करवाना होगा और आपको उस जमीन जो गैर कर्षि भूमि में परिवर्तन करवाना होगा। 

- इसके अलावा आपके पास जमीन के सभी जरुरी दस्तावेज (documents) होने चाहिए। जिसमे जमीन कर पता (address) और टाइटल लिखा हो और जमीन का नक्शा (map) बना हो। 


5.) पेट्रोल पंप खोलने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ?

पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपको लगभग सभी दस्तावेज (documents) की जरुआत होगी जैसे की -

  • फोटो (Photo)
  • हस्ताक्षर (Signature)
  • पैन कार्ड (Pan Card) 
  • जाती प्रमाण पत्र (Caste Certificate) 
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • बैंक पासबुक (Bank passbook)
  • इसके अलावा आपके पास जमीन के सभी जरुरी दस्तावेज (documents) होने चाहिए। जिसमे जमीन कर पता (address) और टाइटल लिखा हो और जमीन का नक्शा (map) बना हो। 
  • यदि जमीन आपकी परिवार के किसी सदस्य के नाम पर है तो इसके लिए आपको एक एनओसी (NOC) या शपथ पत्र (affidavit) बनवाना होगा।  
  • यदि आपके पास अपनी जमींन नहीं है और आप जमीन लीज़ (किराये) पर लेते है तो उसका एग्रीमेंट होना चाहिए इसकी समय सीमा कम से कम 19 साल और 11 महीने से कम नहीं होनी चाहिए ।

6.) पेट्रोल पंप खोलने के लिए कितना पैसा लगता है ?

पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपको 12 से 75 लाख तक खर्च करने पड़ सकते है। पेट्रोल पंप खोने का ये जो खर्च है ये आपकी जाती और आप जहा पेट्रोल पंप खोलना चाहते हो उस जगह पर निर्भर करता है। जैसे की यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में पेट्रोल पंप खोलते है तो वहा आपका काम पैसा लगता है और यदि आप शहरी क्षेत्र में पेट्रोल पंप खोलते है तो वहा आपका ज्यादा पैसा लगता है इसके अलावा आप किस जाती से है उस हिसाब से ही आपका कम या ज्यादा पैसा लग सकता है। पेट्रोल पंप खोलने के लिए कितना पैसा लगता है ये आप पेट्रोल पंप खोलने के विज्ञापन (advertisement) में देखेंगे तो बेहतर रहेगा। 

7.) पेट्रोल और डीजल में प्रॉफिट मार्जिन कितना होता है ?

यदि प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो पेट्रोल में आपको प्रति लीटर 2.5 से 3 रूपये का प्रॉफिट होगा और डीजल में आपको प्रति लीटर 1.80 से 2.5 रूपये का प्रॉफिट होगा। अब यदि हम बात करें एक दिन की कमाई के बारे में तो यदि आप एक दिन में 1000 लीटर पेट्रोल और 1000 लीटर डीजल बेच देते हो तो आप पेट्रोल से 2500 रूपये से 3000 रूपये कमा सकते हो और डीजल से 1800 रूपये से 2500 रूपये कमा सकते हो। इस तरह से आपकी एक दिन की पेट्रोल और डीजल की कुल कमाई 4300 रूपये से लेकर 5500 रूपये तक होगी और ये कमाई सिर्फ 1000 लीटर पेट्रोल और 1000 लीटर डीजल बेचने से ही हो जाएगी। यदि आप इससे ज्यादा बेचते है तो आपकी कमाई और भी ज्यादा होगी।



8.) पेट्रोल पंप के लिए आवेदन करने की फीस कितनी है ?

यदि आप पेट्रोल पंप डीलर चयन (www.petrolpumpdealerchayan.in) की वेबसाइट पर जाकर पेट्रोल पंप के लिए आवेदन करते है तो आपको कुछ इस तरह से आवेदन फीस देनी होगी -

नियमित (शहरी / अर्ध शहरी ) क्षेत्र के लिए –
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 3000 रूपये (आरक्षित स्थान)
  • ओबीसी श्रेणी के लिए 5000 रूपये (आरक्षित स्थान)
  • अन्य स्थान के लिए 10000 रूपये

ग्रामीण क्षेत्र के लिए –
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 2500 रूपये (आरक्षित स्थान)
  • ओबीसी श्रेणी के लिए 4000 रूपये (आरक्षित स्थान)
  • अन्य स्थान के लिए 8000 रूपये

9.) पेट्रोल पंप के लिए अप्लाई कैसे करे ?

यदि आप जानना चाहते हो की पेट्रोल पंप खोलने के लिए कैसे अप्लाई करना होता है तो वो आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के जान सकते हो।


यदि आप पेट्रोल पंप खोलने के बारे में और कुछ पूछना चाहते हो तो आप निचे कमेंट कर के पूछ सकते हो।


एक टिप्पणी भेजें

14 टिप्पणियाँ
  1. Hi sir bahut achi jaankari di hai. .
    Dosto business ideas or android trick sambandhit post likhta hu .. www.onlinemobileguru.con

    जवाब देंहटाएं
  2. Sir. Pls contact me.kuchh kam hai blog SE related.
    Pipl.brij@gmail.com

    जवाब देंहटाएं
  3. How to write seo friendly article
    https://www.sikhlo.net/2020/05/seo-friendly-article-kaise-likhe.html

    जवाब देंहटाएं
  4. Health sambandhi sabhi samadhan hetu kipya visit kijiye- www.aushadhiauryog.com

    जवाब देंहटाएं
  5. भारत में कही भी कोई भी पेट्रोल पंप खोलने के लिए सबसे पहले आपका एक भारतीय नागरिक होना जरुरी है। यानि की सिर्फ भारतीय नागरिक ही भारत में पेट्रोल पंप खोल सकता है।
    cricut heat press guide
    cricut designs
    cricut designs
    cricut design
    cricut bundle
    Insight Full Updates

    जवाब देंहटाएं