Paytm में Minimum KYC कैसे करते है
जैसे की आप सभी को पता यही की Paytm में KYC करना बहुत जरुरी है। यदि आप अपने Paytm अकाउंट में KYC नहीं करते हो तो आपके Paytm वॉलेट को बंद कर दिया जाता है और आप अपने Paytm वॉलेट कर इस्तमाल नहीं कर पाते हो। इसी लिए यदि आप Paytm वॉलेट का इस्तमाल करना चाहते हो तो KYC करना जरुरी है।
जब आप Paytm में KYC करते हो तो आपको किसी नजदीकी KYC सेण्टर जाकर KYC पूरा करने के लिए बोला जाता है, तो यदि आप KYC सेण्टर नहीं जाना चाहते हो और अपने Paytm वॉलेट को बंद होने से बचाना चाहते हो तो आप अपने Paytm अकाउंट में Minimum KYC कर सकते हो। Minimum KYC करने के लिए आपको KYC सेण्टर जाने की जरुरत नहीं होती है। आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही Minimum KYC कर सकते हो और अपने Paytm वॉलेट को बंद होने से बचा सकते हो।
Paytm में Minimum KYC कैसे करते है -
1.) सबसे पहले आप अपने Paytm app को ओपन करे।
2.) उसके बाद KYC ऑप्शन पर क्लिक करे।
3.) उसके बाद Proceed ऑप्शन पर क्लिक करे।
4.) उसके बाद आप अपने आधार नंबर और अपना नाम डाले। ( ध्यान रहे आपको अपना नाम वही डालना है जो आपके आधार कार्ड में है। )
5.) आधार नंबर और नाम डाल देने के बाद Proceed पर क्लिक करे।
6.) Procced पर क्लिक करने के बाद आपके Paytm अकाउंट में Minimum KYC हो जाएगी।
Paytm में Minimum KYC करने के क्या फायदे है -
1.) Paytm में Minimum KYC करने से आपका Paytm वॉलेट कभी बंद नहीं होगा।
2.) Paytm में Minimum KYC करके आप Paytm कैशबैक ऑफर का लाभ उठा सकते हो।
3.) Paytm में Minimum KYC करने के बाद कोई भी आपके Paytm वॉलेट में पैसे भेज सकता है।
Paytm Minimum KYC और Full KYC में क्या अंतर है-
Paytm Minimum KYC और Full KYC में सबसे बड़े दो अंतर है -
1.) Paytm Minimum KYC करने पर आपके Paytm वॉलेट की लिमिट 10 हजार होती है और Full KYC करने पर आपके Paytm वॉलेट की लिमिट 1 लाख तक हो जाती है।
2.) Paytm Minimum KYC करने पर आप अपने अपने Paytm वॉलेट से किसी दूसरे वॉलेट में या किसी बैंक में पैसे नहीं भेज सकते हो जबकि Full KYC में आप किसी दूसरे वॉलेट और बैंक में पैसे भेज सकते हो।
Sir how do i put adgebra ads on my blog please help
ReplyDeleteWhen i do minimum KYC it is showing error, please help.
ReplyDeleteMy kyc is not complete, please help me to complete my kyc
ReplyDeletePlease complete my kyc
ReplyDeletePlease sir done my kyc
ReplyDeleteI want to complete my KYC
ReplyDeleteMera KYC nhi ho rha h... Something went wrong aa rha h... Nearby option pr click krne pr v kuch nhi aa rha h
ReplyDelete