Breaking

Friday, 13 April 2018

What is Aadhaar Virtual ID and How To Generate and Use Aadhaar Virtual ID



UIDAI ने Virtual ID के नाम से एक नई आधार सर्विस शुरू की है। Virtual ID का इस्तमाल कर के आप अपने आधार कार्ड के डाटा को सुरक्षित रख पाओगे और आधार कार्ड की Details का गलत इस्तमाल होने से बचा सकोगे।

Aadhaar Virtual ID क्या है।

Virtual ID आधार कार्ड की सुरक्षा के लिए शुरू की गई एक सर्विस है। Virtual ID के अंदर 16 नंबर होते है। जिनका इस्तमाल आधार नंबर की जगह पर किया जा सकता है। Virtual ID के अंदर यूजर की कुछ जरूरी जानकारी ही मौजूद होती है जैसे - नाम, जन्म तारीख, पता, फोटो आदि। Virtual ID Generate करने के बाद ये कुछ ही देर के लिए वैध होती है। इसी लिए इसका गलत इस्तमाल नहीं किया जा सकता है। आप जीतनी बार चाहे उतनी बार अपने आधार कार्ड की Virtual ID Generate कर सकते हो।

Aadhaar Virtual ID कैसे Generate करते है।

1.) Aadhaar Virtual ID Generate करने के लिए सबसे पहले uidai की वेबसाइट को ओपन करे। ( uidai की वेबसाइट को ओपन करने के लिए गूगल में सर्च करे uidai और uidai की वेबसाइट को ओपन करे या फिर ब्राउज़र में टाइप करे www.uidai.gov.in )


2.) uidai की वेबसाइट पर जाने के बाद Aadhaar Services में ऑप्शन मिलेगा "Virtual ID (VID) Generator" उस पर क्लिक करे।

3.) उसके बाद अपना आधार नंबर डाले और निचे दिया गया Security Code डाले और Send OTP पर क्लिक करे।

4.) उसके बाद जो मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड में रजिस्टर है उस मोबाइल नंबर पर एक OTP कोड भेजा जायेगा। उस OTP कोड को "Enter OTP" ऑप्शन में डाले।

5.) उसके बाद निचे दिए गए "Generate VID" ऑप्शन पर क्लिक करे।

6.) उसके बाद Submit पर क्लिक करे।

7.) Submit पर क्लिक करने के बाद जो मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड में रजिस्टर है उस मोबाइल नंबर पर SMS के द्वारा आपकी 16 अंको की Virtual ID भेज दी जाएगी।


Virtual ID का इस्तमाल कैसे करे।

Virtual ID का इस्तमाल आप अपने आधार नंबर के स्थान पर कर सकते हो। जब भी आपको आधार नंबर इस्तमाल करने की जरुरत पड़े तब आप अपनी Virtual ID Generate करे और उसका इस्तमाल करे। आप जीतनी बार चाहे उतनी बार अपने आधार कार्ड के लिए Virtual ID Generate कर सकते हो। आधार Virtual ID Generate करने की कोई लिमिट नहीं है।

6 comments:

  1. WHAT THE GIVEN ON OUR ADHAR CARD WHAT IS THE USE OF THAT ID..?
    CAN WE USE IT AGAIN AND AGAIN

    ReplyDelete
  2. Virtual id ka use kis kis kaam ke liye kar sakte hain

    ReplyDelete
  3. The Aadhaar card will act as an identity proof for the residence of India. aadhar card print Tips for filling out the PAN Application!

    ReplyDelete
  4. The legitimate savoring age the United States is 21. Since it is so high thus numerous individuals have companions who are more seasoned, Fake id usa for sale securing a fake id has turned into a well known method for enabling a minor passage to similar spots his or her companions go. While it's by and large not done out of malignance or any endeavor to perpetrate a genuine wrongdoing, utilizing a fake id, and notwithstanding making them, falls under the field of identity report phony.

    ReplyDelete