इसके अलावा बोला जा रहा है की तीन साल के बाद आप इस फ़ोन को वापस कर सकते हो और आपको आपके 1500 रूपये वापस दे दिए जायेगे अब
ऐसा बोला गया है तो इसके साथ आपको कुछ नियम और सर्ते भी दी जाएगी जिनका आपको
पालन करना होगा यदि आप उनका पालन नहीं करते हो तो आपको आपके 1500 रूपये वापस नहीं मिलेंगे जैसे की फ़ोन टुंडा हुआ
नहीं होना चाहिए फ़ोन के सभी पार्ट्स अच्छे
से काम करने चाहिए इसी
तरह से और भी बहुत से नियम और सर्ते आपको दी जाएगी जिनका आपको
पालन करना होगा
तीन साल का समय बहुत लम्बा होता है यदि आप अपने फ़ोन का तीन साल तक हर रोज इस्तमाल करते
हो तो वो बिलकुल पुराना
हो जायेगा वो टूट भी सकता है ख़राब भी हो सकता है या कोई और समस्या भी
आप सकती है उसमे तो ऐसे में आपके फ़ोन को वापस नहीं लिया जायेगा तो इसका मतलब तो यही है की आप तीन साल के बाद अपने फ़ोन को वापस देने की बात को तो भूल ही जाये यदि आप तीन साल बाद फ़ोन को वापस देकर अपने पैसे लेना चाहते हो तो आपको फ़ोन को तीन साल तक तिजोरी के अंदर संभल कर रखना होगा तभी आप अपने फ़ोन को वापस देकर अपने पैसे वापस ले सकते हो
फ़ोन एंड्राइड भी नहीं
यह फ़ोन एंड्राइड फ़ोन नहीं है लेकिन यह एक 4g फ़ोन है इसमें आप 4g इंटरनेट का इस्तमाल कर सकते हो यूट्यूब चला सकते हो फेसबुक चला सकते हो लेकिन यदि व्हाट्सएप्प चलना चाहोगे तो नहीं चला सकोगे हो सकता है आगे चलकर आप इसमें व्हाट्सएप्प भी चला सको लेकिन अभी नहीं चला सकोगे और ना ही एंड्राइड के किसी दूसरे app चला सकते हो
फ़ोन एंड्राइड भी नहीं
यह फ़ोन एंड्राइड फ़ोन नहीं है लेकिन यह एक 4g फ़ोन है इसमें आप 4g इंटरनेट का इस्तमाल कर सकते हो यूट्यूब चला सकते हो फेसबुक चला सकते हो लेकिन यदि व्हाट्सएप्प चलना चाहोगे तो नहीं चला सकोगे हो सकता है आगे चलकर आप इसमें व्हाट्सएप्प भी चला सको लेकिन अभी नहीं चला सकोगे और ना ही एंड्राइड के किसी दूसरे app चला सकते हो
153 रूपये का प्लान
इस फ़ोन के साथ आपको 153 रूपये का एक प्लान दिया जा रहा है जिसके लिए बोला जा रहा है की इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉल और इंटरनेट दिया जायेगा लेकिन यदि खबरों की माने तो इसमें कॉल को आपको अनलिमिटेड मिलेगी लेकिन इंटरनेट में आपको हर दिन 500mb 4g इंटरनेट मिलेगा 500mb ख़तम होने के बाद आपके इंटरनेट की स्पीड 128kbps हो जाएगी इसका मतलब ये है की आपको इंटरनेट तो अनलिमिटेड मिलेगा लेकिन 4g स्पीड में नहीं मिलेगा 4g स्पीड में सिर्फ 500mb मिलेगी
फ़ोन को टीवी के साथ कनेक्ट करे
इसके अलावा बोला जा रहा है की इस फ़ोन को टीवी के साथ कनेक्ट किया जा सकता है तो आपको बता दे की आप इसे सीधे टीवी से कनेक्ट नहीं कर पाओगे यदि आपके पास कोई लेटेस्ट टीवी
है तो हो सकता है की आप सीधे ही कनेक्ट कर
पाओ नहीं तो आपको इसके लिए एक अलग से हार्डवेयर लाना
पड़ेगा उसके बाद ही टीवी से कनेक्ट कर
पाओगे
अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए वीडियो को देखे
अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए वीडियो को देखे
No comments:
Post a Comment