जिओ फ़ोन को बुक कैसे करवाए
24 अगस्त से
जिओ फ़ोन को बुक करवाने के आपके पास तीन तरीके होंगे
my jio app जिओ की वेबसाइट और जिओ स्टोर आप इन तीनो में से कही से भी जिओ के फोन की बुकिंग करवा
सकते हो आपको बता दे की जिओ फ़ोन की बुकिंग करवाते
समय आपको 1500 रूपये सिक्योरिटी डिपॉजिट
के तोर पर पहले जमा करवाने होंगे
जिओ फ़ोन कब मिलेगा
24 अगस्त को
जब आप फ़ोन बुक करोगे उस समय आपको जिओ फ़ोन नहीं मिलेगा फ़ोन की बुकिंग करने के बाद आपको फ़ोन सितम्बर में मिलना शुरू होगा इस फ़ोन को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जायेगा तो
यदि आप सुरुवात में ही फ़ोन की बुकिंग करवा लेते हो तो जैसे ही सितम्बर में फ़ोन मिलना सुरु होगा तो आपको सुरुवात में ही मिल जायेगा यदि आप देरी से बुक करवाते हो तो हो सकता है फ़ोन आपको सितम्बर के लास्ट में
या फिर अक्टुम्बर में भी मिल सकता है
1500 रूपये वापस
कब मिलेंगे
जैसा की फ़ोन के लॉन्च के समय बताया गया था की फ़ोन को लेने के लिए आपको 1500 रूपये सिक्योरिटी डिपॉजिट
के लिए देने होंगे और
तीन साल के बाद यदि आप फ़ोन को वापस करना चाहते हो तो आपको वो 1500 रूपये वापस
दे दिए जायेगे यदि फ़ोन वापस नहीं करना चाहते हो 1500 रूपये
वापस नहीं मिलेंगे
No comments:
Post a Comment