Breaking

Thursday, 1 June 2017

हमारे YouTube चैनल suspend/terminate क्यों हो रहे है

यूट्यूब बहुत से चैनल्स को एक नोटिस देकर या फिर कभी कभी बिना कोई नोटिस के भी कुछ यूट्यूब चैनल्स बंद कर देता है यानी सस्पेंड कर देता है यूट्यूब चैनल्स को सस्पेंड क्यों करता है ओर हमारी किन गलतियों की वजह से यूट्यूब ऐसा करता है ओर अपने चैनल को सस्पेंड होने से कैसे बचाये ये सब मैं आपको बताने वाला हूँ 

बिना कोई गलती के यूट्यूब किसी के भी चैनल को बंद नही करता है और ये गलतींया हमसे तब होती हैं जब हम यूट्यूब पर यूट्यूब की policy और copyright guidelines के खिलाफ कोई काम करते है तब यूट्यूब हमारे चैनल को सस्पेंड करता है और हमारे बार बार ऐसा करने पर यूट्यूब हमारे चैनल को हमेशा के लिए बंद भी कर सकता है
चलिये अब मैं आपको बता देता हूं कि हमारी किन गलतियों की वजह यूट्यूब हमारे चैनल को सस्पेंड करता है




यूट्यूब चैनल को सस्पेंड होने से बचाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए:-
1. कभी भी अपने यूट्यूब एकाउंट को या चैनल को एक साथ दो ब्राउज़र में ओपन (login) ना करे और ना ही कभी दो कंप्यूटर में एक साथ ओपन (login) करे यदि आप कभी भी ऐसा करते हो तो आपके चैनल को सस्पेंड यानी बंद कर दिया जायेगा 

2. कभी भी अपने चैनल पर किसी दूसरे का वीडियो कॉपी करके डाले ऐसा करने पर कॉपी किये गये वीडियो पर copyright claim का error जाता है और यूट्यूब उस वीडियो को delete कर देता है और यदि आप बार बार ऐसा करते हो तो आपके चैनल को सस्पेंड भी किया जा सकता है

3. जब हम यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं तब हमें वहा पर tags डालने होते हैं तो आप वहां पर अपने वीडियो के सम्बंध में ही tags डाले जैसे कि आपने जीमेल के लिए वीडियो बनाया है और आप tags दाल रहे है फेसबुक के लिए तो आप ऐसा ना करें आप जीमेल के लिए ही tags डाले
4. आप अपने वीडियो में कोई फ़ोटो का यूज़ कर रहे है तो उस फ़ोटो के ऊपर किसी कंपनी या ब्रांड का logo या नाम या वेबसाइट नही होनी चाहिए वरना आपका वीडियो copyright के अंदर सकता है तो आप इस बात का ध्यान रखें

5. यदि आप अपने वीडियो में किसी दूसरे का म्यूजिक इस्तमाल कर रहे हो तो आपके वीडियो पर Copyright Strike  जायेगी और बार बार ऐसा करने पर चैनल सस्पेंड कर दिया जाएगा

तो दोस्तों ये कुछ ऐसी गलतींया है जिन्हें आमतौर पर हम सभी करते हैं और इन्ही गलतियों की वजह से यूट्यूब हमारे चैनल्स को सस्पेंड कर देता यानी बंद कर देता है तो आप इन गलतियों को कभी भी ना करें

दोस्तो यदि आपको ये पोस्ट पसन्द आई हो तो इसे लाइक करें और शेयर करें

No comments:

Post a Comment