Breaking

Tuesday, 27 June 2017

How To Download Ration Card From Mobile

आज के युग में सभी काम इंटरनेट से होने लगे है हमारे लगभग सभी डॉक्यूमेंट ऑनलाइन ही बनाये जाते है और ऑनलाइन ही डाउनलोड भी किये जाते है बहुत से लोगो ने मुझसे पूछा की मोबाइल से राशन कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते है तो आज इसी के बारे में मैं आपको बताने जा रहा हूँ

सबसे बहले तो मैं आप सभी को बता देना चाहता हूँ की अभी तक ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने का कोई भी तरीका शुरू नहीं किया गया है हो सकता है आगे चलकर ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने शुरू कर दिए जाये लेकिन अभी हम ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते है 
हम ओरिजिनल राशन कार्ड तो डाउनलोड नहीं कर सकते है लेकिन डुप्लिकेट राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है लेकिन इस डुप्लीकेट राशन कार्ड का हम कही पर उपयोग नहीं कर सकते है इसके जरिये हम सिर्फ अपने राशन कार्ड की जानकारी हासिल कर सकते है और पता कर सकते है की हमारा राशन कार्ड बन गया है या नहीं और यदि कभी हमारा राशन कार्ड खो जाता है तो हम इसकी सहायता से नया राशन कार्ड निकलवा सकते है
 

तो चलिये दोस्तों अब आपको बता देते है की डुप्लीकेट राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करते है 

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल के play store में search कीजिये ration card 

2. उसके बाद आपको Ration card all states के नाम से एक app मिलेगा आपको उसे insttal कर लेना है और उसे ओपन कर लेना है 

3. अब उस app में आपको लगभग सभी राज्य के नाम दिखा दिए जायेगे उन में से आपको अपने राज्य पर क्लिक करना है

4. उसके बाद आपको अपने जिले का नाम डालना होगा तहसील का नाम डालना होगा गाँव का नाम डालना होगा और आपका कोनसा राशन कार्ड है वो सेलेक्ट करना होगा 

5. उसके बाद आपके एरिया के सभी राशन कार्ड आपको दिखये जायेगे उन में से आपको अपना राशन कार्ड ढूढ़ना है और उस पर क्लिक करके उसे ओपन करके डाउनलोड कर सकते हो उसमे आपका पूरा राशन कार्ड आपको दिखाया जायेगा
 

लेकिन ध्यान रहे आप इस राशन कार्ड का उपयोग किसी सरकारी कार्यो में नहीं कर सकते हो ये राशन कार्ड सिर्फ जानकारी हासिल करने के लीये है 

अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये वीडियो को देखे और यदि जानकारी पसन्द आयी हो तो लाइक और शेयर जरूर करे

1 comment: