हम ओरिजिनल राशन कार्ड तो डाउनलोड नहीं कर सकते है लेकिन डुप्लिकेट राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है लेकिन इस डुप्लीकेट राशन कार्ड का हम कही पर उपयोग नहीं कर सकते है इसके जरिये हम सिर्फ अपने राशन कार्ड की जानकारी हासिल कर सकते है और पता कर सकते है की हमारा राशन कार्ड बन गया है या नहीं और यदि कभी हमारा राशन कार्ड खो जाता है तो हम इसकी सहायता से नया राशन कार्ड निकलवा सकते है
तो चलिये दोस्तों अब आपको बता देते है की डुप्लीकेट राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करते है
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल के play store में search कीजिये ration card
2. उसके बाद आपको Ration card all states के नाम से एक app मिलेगा आपको उसे insttal कर लेना है और उसे ओपन कर लेना है
3. अब उस app में आपको लगभग सभी राज्य के नाम दिखा दिए जायेगे उन में से आपको अपने राज्य पर क्लिक करना है
4. उसके बाद आपको अपने जिले का नाम डालना होगा तहसील का नाम डालना होगा गाँव का नाम डालना होगा और आपका कोनसा राशन कार्ड है वो सेलेक्ट करना होगा
5. उसके बाद आपके एरिया के सभी राशन कार्ड आपको दिखये जायेगे उन में से आपको अपना राशन कार्ड ढूढ़ना है और उस पर क्लिक करके उसे ओपन करके डाउनलोड कर सकते हो उसमे आपका पूरा राशन कार्ड आपको दिखाया जायेगा
लेकिन ध्यान रहे आप इस राशन कार्ड का उपयोग किसी सरकारी कार्यो में नहीं कर सकते हो ये राशन कार्ड सिर्फ जानकारी हासिल करने के लीये है
अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये वीडियो को देखे और यदि जानकारी पसन्द आयी हो तो लाइक और शेयर जरूर करे
Thanks sir
ReplyDelete