Breaking

Monday, 5 June 2017

पैन कार्ड बनाते समय इन बातों का ध्यान रखोगे तो पैन कार्ड जल्दी बनकर आएगा

आजकल सभी अपने पैन कार्ड को ऑनलाइन खुद ही बना लेते है ऐसा करने से हमारे पैसे की बचत भी होती है और समय की बचत भी होती है लेकिन खुद से अप्लाई करने पर हमसे बहुत सी गलतिया भी हो जाती है या फिर बहुत सी प्रॉब्लम भी होती है जिनके कारण हम ऑनलाइन पैन कार्ड को अप्लाई नहीं कर पाते है जैसे की पेमेंट करने के बाद फॉर्म फ़ैल हो जाना और जब e-KYC से अप्लाई करते है तो मोबाइल नंबर पर OTP पासवर्ड नहीं आता है या फिर Timeout हो जाता है या फिर अच्छे से अप्लाई करने के बाद भी पैन कार्ड नहीं बन पाता है
ऑनलाइन पैन कार्ड बनाते समय बहुत तरह की प्रॉब्लम हमारे सामने आती है जिनके कारण हमारा पैन कार्ड नहीं बन पता है तो इन सभी प्रॉब्लम से कैसे बचना है या इनका समाधान क्या है ये मैं आपको बताने जा रहा हूँ
आजकल सभी e-KYC ऑप्शन से पैन कार्ड अप्लाई करते है क्योकि इससे पैन कार्ड जल्दी बन जाता है और सबसे ज्यादा प्रॉब्लम भी इसी में आती है तो इसी के आधार पर मैं आपको सभी प्रॉब्लम का समाधान बताने वाला हूँ

पैन कार्ड बनाते समय ध्यान में रखने लायक बाते:-
1.) सबसे पहले तो आप अपने Browser की Cookies और History को डिलीट कर लीजिये
2.) उसके बाद ये सुनिश्चित कर ले कि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ऐड है या नहीं
3.) उसके बाद ये चेक करें कि आपके आधार कार्ड में आपकी सभी डिटेल्स सही है या नहीं जैसे कि आपका नामपिता का नाम, Date of Birth, Gender आदि
4.) पैन कार्ड बनाते समय अपनी सभी डिटेल्स अपने आधार कार्ड के अनुसार डाले ( आधार कार्ड में जो डिटेल्स हैं वहीं डाले जैसे कि Name, Father Name, Date of Birth, Gender )
5.) पहली स्टेप पूरी करने के बाद आपको एक टोकन नंबर दिया जाता हैं उस टोकन नंबर को कही पर लिख कर रख लीजिये क्योंकि उसकी आपको आगे चलकर जरूरत पड़ सकती हैं

6.) फॉर्म भरते समय अपने फॉर्म थोड़ी थोड़ी देर में सेव करते रहीये
7.) यदि कभी भी आपका timeout हो जाता है तो आप अपने टोकन नंबरईमेल आईडी लगा कर अपने फॉर्म को दुबारा से वही से सुरु कर सकते हो जहा आपने आखरी बार सेव किया था
8.) पैन कार्ड अप्लाई करने के बाद आखिर में आपको एक प्रिंटआउट मिलता है उस प्रिंटआउट को आप सम्भाल कर रखे क्योंकि उसकी आपको आगे चल कर जरूरत पड़ सकती हैं

इन बातों को ध्यान में रख कर यदि पैन कार्ड बनाते हो तो आपको कोई समस्या नही होंगी और आपका पैन कार्ड भी जल्दी बन कर आयेगा 

यदि जानकारी पसन्द आई हो तो लाइक करें और शेयर करें


2 comments:

  1. Mera pan card nhi aaya mein bahut pareshan hun plz helping ....9045101643

    ReplyDelete
  2. सर मेने डुप्लीकेट पैन कार्ड बनाने के लिए आवदेन किया है पर उसमे मै addres नहीं डाल पाया पर मेरा पैन, आधार से लिंक है क्या पैन मेरे आधार वाले पते पर आ जायेगा प्लीज बताये।thanks

    ReplyDelete