Breaking

Monday, 15 May 2017

SEO क्या है - Blogger में SEO Settings कैसे करते है

हेलो दोस्तों मैं आपको ये बनाते वाला हूँ की SEO क्या है और साथ में ये भी बताउगा की ब्लॉगर में SEO की सेटिंग कैसे करते है 
SEO का मतलब होता है Search engine optimization (SEO) SEO Websites और Blog को Search engine के  लिए optimiztion करने का काम करता है। 
SEO एक Process है जिससे Website और Blog को Designing और Developing की सहायता से Search enging Results में High Rang मिल सकती है। 


Blogger के लिए SEO को कैसे बेहतर बनाते है :-

  1. सबसे पहले आप Blogger में Login कर लीजिये। उसके बाद Blogger की Settings को ओपन कर लीजिये। 
  2. अब आपको Basic में Title के निचे Description का ऑप्शन मिलेगा उसके सामने Edit पर क्लिक कर दीजिये। उसके बाद Edit में आपको अपने ब्लॉग का Description लिखना है आप ज्यादा से ज्यादा 500 करैक्टर तक का Description डाल सकते हो Description डालने के बाद उसे Save कर दीजिये। 
  3. उसके बाद आपको Settings में Search preferences के नाम से ऑप्शन मिलेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है। 
  4. उसके बाद आपको Meta tags में Description के नाम से ऑप्शन मिलेगा जो की आपको पहले से Disabled मिलेगा तो आपको Edit पर क्लिक करना है और Yes पर क्लिक करके उसे Enable कर देना है और उसके बाद अपने ब्लॉग का Description लिख कर उसे Save कर देना है। 
  5. उसके बाद आपको Custom robots header tags को Enable करना है ये बहुत ही महत्वपूर्ण होते है यदि आपको इनके बारे में नहीं पता है तो आपको इनका इस्तमाल नहीं करना चाहिए । 

तो सबसे पहले तो आप अपने कस्टम Custom robots header tags को Enable कर लीजिये Enable करने के लिए Yes पर क्लिक करे उसके बाद आपको क्या करना है कोनसे Options को Select करना है वो मने निचे बता दिया है आप उसे तरह से करे। 



ये सब करने के बाद आप Save Changes पर क्लिक कर दीजिये। 
दोस्तों ये थी Blogger के लिये Basic SEO Settings. 

यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे लाइक करे और फेसबुक और गूगल प्लस पर शेयर जरूर करे। 

2 comments:

  1. Very nice article
    Visit my website
    https://www.bhaktilyrics.com

    ReplyDelete
  2. bahoot jabardast sir
    please visit
    https://hindimetechgyan123.blogspot.com/

    ReplyDelete